इस फिल्म को पेन स्टूडियोज, अजय कपूर और जॉन अब्राहम के होम प्रॉडक्शन जेए एंटरटेनमेंट ने प्रड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, ‘अटैक एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन और जॉनर मुझे पसंद आया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी जिससे लोगों में इसकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। जेए एंटरटेनमेंट के जरिए हमारी कोशिश है कि हम मनोरंजन करने के साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाएं।’
इस फिल्म को नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया और लिखा है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसमें आतंकवादियों द्वारा होस्टेज बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर आ गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई देंगी।
Source: Entertainment