US: विमान दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 2 बच्चे भी

वॉशिंगटन
अमेरिका के साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 9 लोग मारे गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा है कि एक पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे। चैंबलन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विमान ने आईडाहो के लिए उड़ान भरी थी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था।

Source: International