धोनी पर सवाल, गांगुली बोले- उन्हीं से पूछ लीजिए

मुंबई
से जब पूछा गया कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे? इसके जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘कृपया धोनी से पूछें।’ धोनी जुलाई में इंग्लैंड में वनडे वर्लड कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। वह वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं गए और इसके बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले।

गांगुली से जब एक पत्रकार ने धोनी की T20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना के बारे में पूछा तो उनका सीधा जवाब था, ‘कृपया धोनी से पूछें।’ गांगुली बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी जब एक कार्यक्रम के लिए मुंबई में आए थे तब भी उनकी वापसी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किए थे। हालांकि धोनी ने अपनी वापसी से जुड़े सवाल को बीच में ही काटते हुए कहा था कि उनसे इस बारे में जनवरी तक कुछ न पूछा जाए।

Source: Sports