आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने लंदन में हुई चाकूबाजी की घटना की जिम्मेदारी ली है। कल मध्य लंदन में एक सजायाफ्ता आतंकवादी ने दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया। इस्लामिक स्टेट ने कल एक बयान में कहा कि संगठन ने गठबंधन देशों के नागरिकों पर हमले की अपील की थी। इसी के प्रभाव में आकर यह हमला किया गया।
हमलावर की पहचान उसमान खान के रूप में की गई है। उसे लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की योजना बनाने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक आतंकी शिविर स्थापित करने के आरोप में सात वर्ष पूर्व कैद की सज़ा सुनाई गई थी।
(साभार : news on air)