कैंडिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है (महात्मा गांधी)। यह जरूरी नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, सबसे जरूरी यही है कि आपको खुद पर कितना भरोसा है।’
पढ़ें,
वॉर्नर ने पिंक बॉल से इस टेस्ट मैच में 335 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने 3 विकेट पर 589 के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला लिया। वॉर्नर ने 418 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 39 चौके और 1 छक्का लगाया।
कैंडिस उस समय ऐडिलेड में स्टैंड में थीं, जब उनके पति वॉर्नर ने अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। वॉर्नर ने जैसे ही ट्रिपल सेंचुरी पूरी की, वह खुशी में झूम उठे। कैंडिस भी उन्हें देखकर कुछ भावुक हो गई थीं।
देखें,
वॉर्नर ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी बेस्ट स्कोर बनाया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ निजी 255वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसे वॉर्नर ने पीछे छोड़ दिया। यह डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज का टॉप स्कोर भी है।
Source: Sports