मेसी के गोल से बार्सिलोना ने एटलेटिको मैड्रिड को हराया

मैड्रिडस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत बार्सिलोना रविवार को एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराकर ला लीगा फुटबाल टूर्नमेंट में शीर्ष पर पहुंच गया। अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने लुईस सुआरेज के साथ मिलकर शानदार मूव बनाते हुए 86वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना की जीत सुनिश्चित की।

इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 14 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर है। रियल मैड्रिड के भी इतने ही मैचों मे इतने ही अंक हैं लेकिन टीम बार्सिलोना से खराब गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर है।

पढ़ें,

एटलेटिको मैड्रिड की टीम 15 मैचों में 25 अंक के साथ छठे स्थान पर है। रविवार को एक अन्य मैच में तीसरे स्थान पर चल रहे सेविला ने 63वें मिनट में डिएगो कार्लोस के गोल की मदद से लेगानेस को 1-0 से हराया। सेविला के बार्सिलोना और रियल मैड्रिड से सिर्फ एक अंक कम है।

Source: Sports