एकता कपूर की फिल्म ” को सोमवार यानी 2 दिसंबर को 8 साल पूरे हो चुके हैं। सुपरहिट फिल्मों में से एक रही इस फिल्म में विद्या बालन, नसीरूद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। मिलन लुथरिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इसकी कहानी और गानों को लेकर आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है। फिल्म के 8 साल पूरे होने पर इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है।
इमरान हाशमी ने सोमवार को फिल्म के 8 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘डर्टी पिक्चर के 8 साल.. समय कितनी जल्दी जाता है।’
फिल्म में विद्या बालन की ऐक्टिंग उनकी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया कि फिल्म की हीरो एक ऐक्ट्रेस हो सकती है। उन्होंने इस फिल्म से बॉलिवुड पुरुष प्रधान फिल्मों की रूढ़िवादिता को तोड़ा। इस फिल्म में विद्या बालन की ऐक्टिंग के बाद उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। ‘द डर्टी पिक्चर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
Source: Entertainment