परिणीति जिन्हें हाल ही में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी, अब मैच के लिए फोकस्ड और तैयार दिखीं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ऐक्ट्रेस ने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह ऐक्शन में दिख रही हैं और थकाऊ मैच के बाद रेस्ट करती नजर आ रही हैं।
बता दें, परिणीति शूटिंग के लिए रामसेठ ठाकुर इंटरनैशनल स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाती थीं और लगातार प्रैक्टिस भी करती थीं। यही नहीं, साइना के कैरक्टर में पूरी तरह से डूबने के लिए परिणीति उनके हैदराबाद स्थित घर भी गईं और उनसे नोट्स भी लिए ताकि वह बड़े पर्दे पर बैडमिंटन प्लेयर को अच्छी तरह से दर्शा सकें।
साइना नेहवाल की बायॉपिक के अलावा परिणीति फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में भी दिखेंगी। यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडॉप्शन है और 8 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। परिणीति की यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर सकती है।
Source: Entertainment