अर्जुन कपूर, और संजय दत्त की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ” का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया गया है। इसके बाद इस फिल्म के दमदार गाने ‘मन में शिवा’ और ‘मर्द मराठा’ रिलीज हुए थे और अब इसका एक तीसरा गाना ” भी रिलीज किया गया है।
यह एक शादी का गाना है जिसमें सदाशिव राव और पार्वती के किरदारों के रूप में और कृति सैनन की शादी दिखाई गई है। इस गाने का म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया है और इसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। गाने को शानदार तरीके से फिल्माया गया है और इसमें कृति और अर्जुन के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। अर्जुन ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।
बता दें कि ‘पानीपत’ का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। यह फिल्म मराठाओं और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। ‘पानीपत’ 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment