डब्बा बंद हुई फराह खान की 'सत्ते पे सत्ता' रीमेक

बीते एक साल से खबर थी कि फराह खान, निर्देशक राज एन‍ सिप्‍पी की अमिताभ बच्‍चन – हेमा मालिनी स्‍टारर फिल्‍म ‘सत्‍ते पे सत्‍ता’ का रीमेक बनाने वाली हैं। जबसे यह खबर सामने आई फराह से मीडिया में कई बार सवाल किया कि फिल्म कब शुरू होगी, फराह ने हमेशा कहा, जैसे ही लिखाई का काम पूरा होगा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, अभी तक लिखने का काम खत्म नहीं हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि फराह खान का ‘सत्ते पे सत्ता’ रीमेक प्रॉजेक्ट डब्बा बंद हो गया है, इसके पीछे की वजह है फिल्म से जुड़े राइट्स, जिसे लेकर फराह खान और निर्माता के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन अब फराह के लेटेस्ट बयान से जाहिर होता है कि ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक अब नहीं बनेगा।

हाल ही में फराह से सवाल किया गया कि आप ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक डायरेक्ट करने वाली थीं, उसका क्या हुआ? जवाब में फराह ने कहा, ‘नहीं, हमने कभी भी ऐसा कुछ अनाउंस ही नहीं किया कि हम अगली कौन सी फिल्म बना रहे हैं। यह सब मीडिया द्वारा लगाया गया अनुमान है। मीडिया जो भी सुनती है, वह लिखती है। मीडिया ही ऐक्टर्स की घोषणा भी कर देती है।’

‘हर हफ्ते मीडिया ऐक्टर्स का नाम भी बदल देती है। 4 से 5 हफ्ते बाद जब मीडिया उस खबर से ऊब जाती है तो लिखती है कि फलाने ऐक्टर ने फिल्म छोड़ दी। हमने अब तक कुछ भी अनाउंस नहीं किया है, सिर्फ यह घोषणा की है कि रोहित शेट्टी और मैं साथ में काम करने वाले हैं। रोहित प्रड्यूस करेंगे और मैं डायरेक्शन करूंगी। अभी तक सिर्फ यही अनाउंसमेंट हुई है। मैंने हमेशा यह कहा है कि जब हम उस फिल्म को बनाने के लिए तैयार होंगे, तब हम बताएंगे, फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।’

फराह के इस बयान से साफ जाहिर है कि ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक फिलहाल नहीं बन रहा, इस समय फराह रोहित के साथ एक रोमांटिक कॉमिडी फिल्म की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल यहां मामला ‘सत्ते पे सत्ता’ के राइट्स में अटक गया है। सुनने में आया कि फिल्‍म के रीमेक राइट्स मिलने में परेशानियां आ रही हैं। सिप्पी फैमिली फिल्म के राइट्स अपने प्राइज पर देने को तैयार है, लेकिन फराह और रोहित को लगता है, उनके लिए यह डील महंगी है। कहा तो यह भी गया कि ‘सत्‍ते पे सत्‍ता’ का रीमेक नहीं बन पाएगा।

खबरों कि मानें तो फराह ‘सत्ते पे सत्ता’ के राइट्स पाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा हैं, फिलहाल मामला अटक गया है, ऐसे में न तो वह खुलकर फिल्म बनाने का अनाउंसमेंट नहीं कर रहीं, लेकिन बीते दिनों में जब भी मीडिया ने फराह से इस रीमेक का नाम लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि अभी वह फिल्म की स्किप्ट पर काम कर रही हैं।

इसी दौरान फिल्‍म के लीड रोल में रितिक रोशन और अनुष्‍का शर्मा के कास्टिंग की खबर आई, जब फराह से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने थोड़ा इंतजार करने को कहा। बता दें, साल 1982 में आई फिल्‍म ‘सत्‍ते पे सत्‍ता’ में अमिताभ बच्‍चन, हेमा मालिनी, अमजद खान, रंजीता, सचिन, शक्ति कपूर, पेंटल, विजयेंद्र घटगे, सुधीर, सारिका, कंवलजीत सिंह, प्रेमा नारायण, मैक मोहन और कल्‍पना अय्यर ने किरदार निभाए थे। फिल्‍म के निर्माता रोमू एन सिप्‍पी थे।

Source: Entertainment