महिला केन्द्रित विषय पर लिखने में अभी पीछे है बॉलिवुड: कटरीना

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ का मानना है कि महिला केन्द्रित विषयों पर लिखने के मामले में बॉलिवुड अभी काफी पीछे है। कटरीना ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब आप अमेरिकी सिनेमा को देखते हैं या जो पश्चिम में हो रहा है, आपको महिलाओं के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलेंगी। वहां ऐसा बड़े स्तर पर हो रहा है, जिन फिल्मों में शार्लीज थेरॉन, निकोल किडमैन काम कर रही हैं। ये वे अदाकाराएं हैं जो लंबे समय से फिल्म जगत में बनी हैं।

कटरीना कैफ ने कहा कि उन्हें बेहतरीन लेखन और किस्सागोई का साथ मिला है। अगर आप ‘बिग लिटल लाइज’ या अन्य मशहूर शो देखेंगे, वे महिलाओं को ध्यान में रख कर लिखे गए हैं और उसी हिसाब से बनाए गए हैं। इस लिहाज से हम महिलाओं के लिए लिखने के मामले में काफी पीछे हैं।

कटरीना ने कहा कि मैं ऐसी कहानी की तलाश में हूं और लोगों से इस बारे में बात भी कर रही हूं…। ऐक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ऐसे चरित्र की तलाश है जिसमें भावनात्मक जीवंतता हो। उन्होंने ‘भारत’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे इन फिल्मों में अपने किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ी थीं।

Source: Entertainment