हॉन्ग कॉन्ग में सैकड़ों लोग रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की तरफ बढ़े जिनमें बुजुर्ग भी शामिल थे। उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अमेरिका का साथ देने के लिए वहां के राष्ट्रपति का आभार जताया। वे ‘थैंक यू प्रजिडेंट ट्रंप’ का प्लेकार्ड लिए थे। एक बैनर में लिखा था, ‘राष्ट्रपति ट्रंप, कृपया हॉन्ग कॉन्ग को आजाद करें।’
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते ‘हॉन्ग कॉन्ग मानवाधिकार और लोकतंत्र कानून’ पर दस्तखत किया था। इसे अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और प्रतिनिधिसभा से पहले पास करवाया जा चुका है। कानून के मुताबिक, अमेरिकी कानून के तहत हॉन्ग कॉन्ग को मिले विशेष दर्जे पर कड़ी नजर रहेगी। साथ ही कहा गया कि हॉन्ग कॉन्ग को पेइचिंग से स्वायत्ता दिलाने से जुड़े प्रावधान को गंभीरता से लिया जाएगा। दूसरा कानून हॉन्ग कॉन्ग पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के साधनों, मसलन आंसू गैस, पेपर स्प्रे, रबर की गोलियां, स्टन गन आदि निर्यात किए जाने पर पाबंदी लगाता है।
हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर काले कपड़ों में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की रविवार को दोबारा वापसी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़े। एक हफ्ते पहले हॉन्ग कॉन्ग के जिला परिषद चुनावों में लोकतंत्र समर्थकों को भारी जीत मिली थी तब भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे थे।
Source: International