सैग बैडमिंटन: भारतीय पुरुष-महिला टीमों को स्वर्ण

पोखरा
भारत की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में सोमवार को अपने अपने फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीते। पुरुष टीम ने किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में श्रीलंका को 3-1 से हराया, जबकि महिला टीम ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। श्रीकांत ने दिनुका करुणारत्ने को 17-21, 21-15, 21-11 से हराया। सिरील वर्मा ने इसके बाद सचिन डायस को 21-17 11-5 से पराजित किया।

अरुण जॉर्ज और श्याम शुक्ला की जोड़ी को युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला ने दूसरा युगल मैच जीतकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। महिला वर्ग में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3-0 से दी और फिर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को भी इसी अंतर से पराजित किया। बैडमिंटन के व्यक्तिगत मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे।

Source: Sports