मनीष पांडे को रोहित ने दी क्रिकेटिया स्टाइल में बधाई

नई दिल्ली
भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों की फेमस ऐक्ट्रेस से शादी कर ली। मनीष पांडे को टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने शादी की बधाई क्रिकेटिया अंदाज में दी है। रोहित ने मनीष और अश्रिता की शादी वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा विश्वास करो यह आपकी सबसे बेस्ट इनिंग होगी।’

मनीष रविवार रात को सूरत में तमिलनाडु के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी का खिताबी मुकाबला खेल रहे थे। यहां अपनी कप्तानी में उन्होंने अपनी टीम को इस खिताब का विजेता बनाया और अगले दिन उन्होंने मुंबई पहुंचकर शादी कर ली।

अपने बधाई ट्वीट में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मनीष पांडे को टैग करते हुए लिखा, ‘दुआ करता हूं आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां मिलें। विश्वास करो यह आपकी सबसे बेस्ट इनिंग होगी।’ इसके साथ ही रोहित शर्मा ने आंख मारने वाला इमोजी भी बनाया है।

मनीष इन दिनों घरेलू और इंटरनैशनल दोनों स्तर पर लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। शादी से एक दिन पहले जहां वह घरेलू क्रिकेट में व्यस्त थे अब वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही टी 20 और वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

इससे पहले मनीष ने भी अपनी शादी को महत्वपूर्ण सीरीज ही बताया था। रविवार को कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी का खिताब जिताने के बाद मनीष ने कहा, ‘वह भारत की अगली सीरीज के लिए देख रहे हैं, लेकिन इससे पहले मेरे लिए एक और महत्वपूर्ण सीरीज है। कल (सोमवार) को मैं शादी कर रहा हूं।’

Source: Sports