'तानाजी: अनसंग वॉरियर': अजय ने दिखाई 'शंकरा रे शंकरा' की झलक, कल रिलीज होगा गाना

की अपकमिंग फिल्म ” का ट्रेलर आते ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के कई पोस्टर सामने आने से लोगो में और उत्सुकता बनी हुई है। अब अजय देवगन ने फिल्म के गाने ‘शंकरा रे शंकरा’ का टीजर शेयर किया है।

अजय देवगन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ‘तानाजी: अनसंग वॉरियर’ के गाने ‘शंकरा रे शंकरा’ का टीजर शेयर किया है। इसके साथ ही जानकारी दी है कि गाना कल रिलीज किया जाएगा। टीजर में अजय देवगन फिल्म के एक डायलॉग को बोलते नजर आ रहे हैं।

‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्‍म है।

फिल्म में तानाजी मालसुरे के रोल में अजय देवगन, शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव और तानाजी की पत्‍नी के किरदार में काजोल दिखेंगी। वहीं, विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे। वह फिल्‍म में उदयभान के रोल में हैं।

Source: Entertainment