मिमी भी बोलीं, भीड़ को सौंप देना चाहिए रेपिस्ट

हैदराबाद में गैंगरेप के बाद डॉक्टर की हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना के बाद से लोग इसकी निंदा कर रहे हैं और लोगों के अंदर आरोपियों को लेकर बहुत गुस्सा है। सोमवार को यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा। राज्यसभा सांसद ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिया है की रेपिस्टों को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए जिससे उनको सबक मिल सके। वहीं, टीएमसी सांसद और ऐक्ट्रेस ने भी जया बच्चन के बयान से सहमति जताई है।

जया बच्चन के बयान के बाद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि रेपिस्टों को भीड़ के हवाले कर देने से वाली बात से मैं सहमत हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रेपिस्टों को संरक्षण के साथ कोर्ट ले जाकर जस्टिस का इंतजार करने की आवश्यकता है। तुरंत सजा दिए जाने की जरूरत है।

टीएमसी सांसद और ऐक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने हैदराबाद की घटना को लेकर कहा, ‘ मैं सभी संबंधित मंत्रियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया कड़ा कानून बनाएं ताकि कोई भी व्यक्ति रेप करने से पहले 100 बार सोचे। यहां तक कि किसी महिला को गलत इरादे से देखने से पहले भी सोचे।’

यह भी पढ़ेंः

Source: Entertainment