सतनामी समाज को अपमानित कर रही है भाजपा सरकार :पप्पू बघेल

रायपुर_ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक एस पप्पू बघेल ने भाजपा सरकार पर नीचा दिखाने और अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश सर्व समाज के लिए है, बाबा गुरु बाबा मानव समाज में सत्य, अहिंसा, शांति का पथ प्रदर्शक है बीजेपी सरकार की शह पर ही ने पर्यटन मंडल की वेबसाइट पाठ्य पुस्तक निगम की किताब में गलत तस्वीर, पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय द्वारा अपमान जनक टिप्पणी , एबीवीपी की पोस्टर में अपमान, राज्य सरकार की साक्षर साहित्य पुस्तक में , कक्षा 12वीं की प्रबोध प्रकाशन कु पुस्तक में सहित कई जगहो पर अपमानजनक,विपत्ति जनक टिप्पणी और छपाई की गई। इन सब पर सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई उल्टे सरकार द्वारा दोषी लोगो पनाह दी जा रही है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास हो रही है ऐसे सरकार को उखाड़ फेंक देनी चाहिए इस के विरोध में कल सतनामी समाज जंगी धरना आंदोलन बूढ़ा तालाब धरना स्थल के पास कल 12:00 बजे से रखी गई है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समाज की मान बढ़ाने और सफल बनाने की अपील की