अमिताभ ने शेयर की -3 डिग्री में काम करने की तस्वीर, फैंस बोले- 'सर सेहत का खयाल रखिए'

बॉलिवुड मेगास्टार इस समय अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए मनाली में हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की।

सोशल मीडिया पर पर शेयर की गई तस्वीर में अमिताभ बच्चन चेक शर्ट, ब्‍लैक जैकेट और कूल सनग्‍लासेस में बेहद स्‍टाइलिश नजर आ रहे हैं। उनके बगल में रणबीर कपूर भी खड़े नजर आ रहे हैं जिन्‍होंने ब्‍लैक कलर की जैकेट पहन रखी है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘माइनस डिग्री.. -3.. और काम करने का तरीका।’

अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने स्माइली इमोजी के साथ ‘डैडी कूल’ कॉमेंट किया था। वहीं, अब बिग बी के फैंस ने उनसे रिक्वेस्ट की है कि वह इतनी सर्दी में अपनी सेहत का खयाल रखें। हाल ही में अमिताभ बच्चन की खराब सेहत की खबरें चर्चा में थीं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के फैंस ने उनके स्टाइलिश लुक की तारीफ भी की।

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी।

Source: Entertainment