कई स्ट्रगल कर रहे ऐक्टर्स के लिए प्रेरणा हैं। कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई बड़ी फिल्में हैं और वह अधिक फीस लेने वाले ऐक्टर्स में से एक हैं। इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने बताया कि वह किस बॉलिवुड स्टार से प्रेरणा लेकर ऐक्टर बने हैं।
कार्तिक आर्यन ने बताया कि की फिल्म ‘बाजीगर’ ने उन्हें ऐक्टर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मुंबई में पढ़ाई के दौरान कई ऑडिशन भी दिए। फाइनली उन्हें फोन आया और उनकी जिदगी बदल गई। इसके साथ ही कहा कि अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी हैं। बता दे कि यह फिल्म अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा कई अन्य फिल्मों को साइन कर चुके हैं। इनमें ‘भूल भुलैया 2’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘आजकल’ है। फिल्म ‘आजकल’ में वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।
Source: Entertainment