हैदराबाद रेप केस पर टिप्पणी : एक गिरफ्तार

हैदराबाद : हैदराबाद में बीते दिनों एक डॉक्टर के साथ हुए गैंग रेप और हत्या के बाद मामला अभी भी गर्म है. पुरे देश में लोग महिला सुरक्षा को लेकर एक ओर जहाँ प्रदर्शन कर रहे है वही कुछ लोग इस घटना पर मजे भी ले रहे है. ऐसा ही वाक्या हैदराबाद में सामने आया है. निजामाबाद में रहने वाले एक युवक ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस ने यौन हिंसा की शिकार महिला की फोटो अपलोड करने और उसके बारे में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा कायम कर लिया है. युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है.

इस बीच हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने प्रदर्शन किया. स्वाति मालिवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखकर मांग की रेप जैसे मामलों को जल्द सुलझाने के लिए 45 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए जाए.