गेंदबाजी विभाग में हम पिछड़ रहे हैं: मिसबाह उल हक

लाहौर
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया। मेहमान टीम कहीं से कहीं तक ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाई। पाकिस्तान के मुख्य कोच ने कहा है कि टीम के मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म चिंता की बात है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट में मिसबाह ने कहा, ‘यह हमारे लिए चिंता की हात है।’ उन्होंने कहा, ‘यासिर और अब्बास हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और अजहर अली जैसे मुख्य बल्लेबाज की फॉर्म हमारे लिए चिंता की बात है। गेंदबाजी विभाग में हम काफी पीछे हैं। हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और न ही उनके विकेट निकाल सके। यहां हमारे साथ यह समस्या हमेशा से रही है।’

मिसबाह से जब पूछा गया कि इसमें सुधार करने के लिए उनके पास क्या रणनीति है? तो उन्होंने कहा, ‘यहां सफल होने के लिए हमें सुधार करना होगा और यह सीखना होगा कि हमें इन हालात में किस तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं। बल्लेबाजी में हमें कुछ तकनीकी बदलाव करने होंगे जिनकी यहां जरूरत है। यहां आपके रन बनाने के एरिया अलग होते हैं इसलिए हमें भविष्य में इस पर काम करना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर, अगर हम सीरीज मे देखें, ऑस्ट्रेलिया उनके देश में हमसे ज्यादा बेहतर स्थिति में थी।’ टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में भी 2-0 से मात दी थी।

Source: Sports