काठमांडू
भारत ने मंगलवार को यहां दक्षिण एशियाई खेलों (SAG) की वॉलिबॉल स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीत लिए। भारत की पुरुष वॉलिबॉल टीम ने कड़े फाइनल में पाकिस्तान को 20-25, 25-15, 25-17, 29-27 से हराकर 2016 में घरेलू सरजमीं पर जीते स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया।
भारत ने मंगलवार को यहां दक्षिण एशियाई खेलों (SAG) की वॉलिबॉल स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीत लिए। भारत की पुरुष वॉलिबॉल टीम ने कड़े फाइनल में पाकिस्तान को 20-25, 25-15, 25-17, 29-27 से हराकर 2016 में घरेलू सरजमीं पर जीते स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया।
भारतीय टीम ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। कांस्य पदक श्रीलंका ने जीता। महिला फाइनल में भी गत चैंपियन भारत को नेपाल के खिलाफ पांच सेट तक जूझना पड़ा।
भारतीय टीम अंतत: 25-17, 23-25, 21-25, 25-20, 15-6 से खिताब जीतने में सफल रही। महिला वर्ग का कांस्य पदक भी श्रीलंका ने जीता।
Source: Sports