रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की मंगलवार देर रात तक बैठक चली। बैठक में कई निगमों और नगर पंचायतों के पार्षद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई। इसके बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कल देर रात हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल रहे।