सूडान: आग से 23 मरे, लोगों से रक्तदान की अपील

खार्तूमसूडान की राजधानी में मंगलवार को एक फैक्ट्री में गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया। कैबिनेट ने एक बयान जारी करके कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

23 की मौत, 130 से अधिक के घायल होने की सूचना
इसमें कहा गया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि गैस टैंकर में विस्फोट से वहां आग लग गई। अलजजीरा में प्रकाशित खबर के अनुसार, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। अभी तक 23 लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है। 130 घायलों को पास के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

सरकार ने नागरिकों से की रक्तदान की अपील
खार्तूम प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘इंडस्ट्रियल एरिया में एक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में आग लगने में 23 लोगों की मौत हो गई है।’ घायलों के इलाज के लिए सरकार ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील है। इस साल के शुरुआत में भी प्रेसेडेंशियल आवास के पास काफी भयानक आग लगी थी, जिसमें संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था।

फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए नहीं थे पर्याप्त उपकरण
सरकारी बयान के अनुसार, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों का अभाव था। फैक्ट्री में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था नहीं थी। सूडान के औद्योगिक इलाकों में आग की घटनाएं आम हैं और इनमें जान-माल का काफी नुकसान होता है। लगातार आग लगने की इन घटनाओं से औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल भी उठ रहे हैं।

Source: International