इस्लामाबाद
पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधी वॉचडॉग ने भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए मंगलवार को लाहौर और ऐबटाबाद समेत कई शहरों में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और उनके दो बेटों की संपत्तियां जब्त कीं। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके बेटों हम्जा शहबाज और सलमान शहबाज के स्वामित्व वाली संपत्तियों को जब्त करने के लिए छह आदेश जारी किए हैं ।
पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधी वॉचडॉग ने भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए मंगलवार को लाहौर और ऐबटाबाद समेत कई शहरों में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और उनके दो बेटों की संपत्तियां जब्त कीं। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके बेटों हम्जा शहबाज और सलमान शहबाज के स्वामित्व वाली संपत्तियों को जब्त करने के लिए छह आदेश जारी किए हैं ।
शहबाज (68) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं । पाकिस्तान के नैशनल असेंबली में शहबाज विपक्ष के नेता हैं । मेडिकल आधार पर पाकिस्तान की अदालत से जमानत मिलने के बाद नवाज शरीफ (69) अभी लंदन में हैं। शहबाज अपने बड़े भाई के साथ पिछले महीने लंदन गए थे।
भ्रष्टाचार निरोधक निगरानी की ओर से जारी प्रत्येक आदेश में शहबाज, हमजा और सलमान के स्वामित्व वाली संपत्ति की अलग-अलग सूची है। ये संपत्तियां लाहौर, चिनिओट, हरिपुर और एबटाबाद शहरों में हैं। ये आदेश अगले 15 दिनों तक लागू रहेंगे और इस दौरान राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो संबंधित जवाबदेही अदालत में उनकी पुष्टि के लिए आवेदन दायर करेगा।
Source: International