काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या एवं धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्त सहायक प्रफेसर डॉक्टर बुधवार को कड़ी सुरक्षा में कला संकाय के संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रफेसर पद के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे। फिरोज ने इससे पहले आयुर्वेद संकाय में भी साक्षात्कार दिया था। फिरोज खान के इंटरव्यू के दौरान भी बीएचयू में विरोध प्रदर्शन होते रहे। कुछ स्थान पर प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने फिरोज के खिलाफ पोस्टर भी लगाए। इसकी सूचना के बाद बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें हटा दिया।
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त डॉक्टर फिरोज खान का बुधवार को कला संकाय के संस्कृत विभाग के लिए साक्षात्कार दिए। फिरोज सहित 39 अभ्यर्थी इस साक्षात्कार में शामिल हुए। इससे पहले फिरोज 29 नवंबर को आयुर्वेद संकाय में भी साक्षात्कार दे चुके हैं, जिसका परिणाम आना बाकी है।
बदली गई इंटरव्यू की जगह और समय
फिरोज को लेकर छात्रों के विरोध को देखते हुए पहले साक्षात्कार के लिए तय जगह होलकर हाउस को बदलकर वीसी लॉज कर दिया। बुधवार सुबह 8 बजे से साक्षात्कार प्रारंभ हुआ,दस बजे के करीब फिरोज साक्षात्कार के लिए सुरक्षाकर्मियों संग पहुंचे। दूसरी तरफ एसवीडीवी संकाय के छात्रों ने कई स्थानों पर फिरोज के खिलाफ पोस्टर भी लगाए।
आंदोलन जारी रखेंगे बीएचयू के स्टूडेंट्स
धरने पर बैठे छात्रों ने संकाय के मुख्य गेट के अलावा अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगाए थे। इस पोस्टरबाजी की भनक लगते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड सक्रिय हो गया। इन पोस्टर पर लिखा है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। उधर बीएचयू ने आंदोलनरत छात्रों के पांच सवालों का जवाब दे दिया है। छात्रों ने बीएचयू प्रशासन के जवाब से संतुष्ट ना होकर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
Source: National