आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 106 दिन तक तिहाड़ जेल में बंद रहने के बाद बुधवार को जमानत पर रिहा हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आज राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। संसद पहुंचे चिदंबरम का कांग्रेस के साथ अन्य दलों के सांसदों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व वित्त मंत्री ने भी सबका अभिवादन किया और अपनी सीट पर बैठे। संसद परिसर में उन्होंने प्याज कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमला बोला।
गुलाम नबी से गले मिले, TMC सांसद ने कहा- ‘वेलकम बैक सर’
चिदंबरम सुबह बैठक शुरू होने पर सदन में आए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें गले लगाया। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी उनसे हाथ मिलाया। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने उनका अभिवादन करते हुए कहा ‘वेलकम बैक सर।’ मुस्कुराते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने उनके अभिवादन का जवाब दिया।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चिदंबरम के साथ संसद परिसर में हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति भी लोकसभा सांसद हैं औ आज वह भी संसद परिसर में अपने पिता के साथ नजर आए।
पढ़ें :
पूर्व वित्त मंत्री बोले, ‘वापस आकर खुश हूं’
अगली सीट पर बैठे चिदंबरम पास बैठे ए के एंटनी और आनंद शर्मा से बातचीत करते और फिर शांत बैठे देखे गए। उन्होंने उच्च सदन के कर्मियों से आज के कामकाज का अजेंडा मांगा। अजेंडा मिलने पर उन्होंने उसे पढ़ा। इससे पहले चिदंबरम ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया । उन्होंने कहा कि वह आज मीडिया से भी संवाद करेंगे । उन्होंने कहा, ‘मैं वापस आकर खुश हूं । सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती।’
Source: National