पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह खराब स्वास्थ्य के कारण इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। देशद्रोह और संविधान के उल्लंघन जैसे आरोपों का सामना कर रहे मुशर्रफ ने विडियो संदेश जारी कर कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने विडियो संदेश में अपने केस की सुनवाई और दुबई आकर उनका बयान दर्ज करने की अपील की।
देशद्रोह के आरोपों पर दी सफाई
देशद्रोह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पूर्व सैन्य तानाशाह ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुल्क की खिदमत की है। मुशर्रफ ने कहा, ‘मुझ पर गद्दारी के जो आरोप लगाए गए हैं, मेरी समझ में पूरी तरह से गलत हैं। मैंने 10 साल तक मुल्क की खिदमत की। मैंने जंग लड़ी हैं। मेरे ख्याल से मुझ पर मुल्क से गद्दारी का कोई केस नहीं बनता है।’
दुबई में बयान दर्ज किए जाने की मांग
ने अस्पताल से ही बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अस्पताल आता रहता हूं, पहले भी कई बार चेकअप के लिए आया हूं। आप खुद देखें कि मेरी क्या हालत है। मुझे ब्लैक आउट (बेहोश हो जाना) हुआ जिसके बाद मुझे यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेरी हालत ठीक नहीं है और मैं चाहता हूं कि मेरा बयान दर्ज हो और केस की सुनवाई हो। दुबई आकर मेरा बयान लिया जाए।’
पढ़ें : पाक कोर्ट ने मुशर्रफ को बयान देने का दिया आदेश
इससे पहले 28 नवंबर को विशेष अदालत ने मुशर्रफ को बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने मुशर्रफ के वकील से कहा था कि अगली सुनवाई से पहले अभियुक्त (परवेज मुशर्रफ) जब भी चाहें अपना बयान दर्ज कर सकते हैं। 5 दिसंबर से इस केस पर रोजाना सुनवाई होगी।
Source: International