उन्नावः एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाई गई रेप पीड़िता

नई दिल्ली
यूपी के उन्नाव में आग के हवाले की गई रेप पीड़ितो को करके दिल्ली लाया गया है। पीड़िता लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती थी। अब उसे दिल्ली के लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल तक ऐंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का इलाज सरकारी खर्चे पर कराने का ऐलान किया था। सुबह करीब 10 बजे उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता का 90 फीसदी हिस्सा जल चुका है। लखनऊ में डॉक्टरों ने कहा था की पीड़िता की सेहत के बारे में आगे कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।

प्रेमजाल में फंसाकर रेप करता था आरोपी
पीड़िता ने थाने में शिकायत कर बताया था कि शिवम त्रिवेदी नाम के शख्स ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर रायबरेली ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि त्रिवेदी ने मोबाइल में उसका विडियो बना लिया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि विडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करता रहा। युवती ने कहा कि शिवम ने कई शहरों में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन शिवम नहीं माना।

ट्रेन पकड़ने जा रही थी पीड़िता
पीड़िता रायबरेल में अपनी बुआ के यहां रहती थी। पीड़िता ने कहा कि गुरुवार सुबह 4 बजे वह ट्रेन पकड़ने के लिए बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। मौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया और डंडे, चाकू से वार किया। इस बीच जब वह चक्कार खाकर गिर गई तो उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा थी। केस की जांच रायबरेली पुलिस ने की थी और दोनों आरोपी जमानत पर बाहर थे।

Source: National