'बड़ी मुश्किल है कि शांति पुरस्कार विजेता चुप हैं'

कोपेनहेगन
नॉर्वे नोबेल संस्थान के निदेशक ने कहा है कि ‘बड़ी मुश्किल’ है कि 2019 के नोबेल विजेता इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद वैसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जहां उनसे सार्वजिनक रूप से प्रश्न पूछा जा सके। नोबेल संस्थान के निदेशक ओलाव जोलस्टाड ने कहा कि आयोजकों की ‘इच्छा थी कि (प्रधानमंत्री) अबी अहमद नार्वे और अंतरराष्ट्रीय प्रेस से मुलाकात पर राजी हों।’

उन्होंने नॉर्वे के प्रसारक निकाय एनआरके से बुधवार को कहा कि ज्यादातर नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को पारंपरिक नोबेल कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तीन-चार दिन निकालने में दिक्कत नहीं रही है। अबी ने पिछले साल पदभार ग्रहण करने के बाद से विरले ही साक्षात्कार दिये हैं। उम्मीद है कि मंगलवार को जब वह 945,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार ग्रहण करेंगे तब भाषण देंगे।

उन्हें पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ शांति कायम करने तथा कई आमूल-चूल राजनीतिक बदलाव करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है लेकिन वह पहले से ही घरेलू मोर्चे पर परेशानी में घिर गए हैं।

Source: International