दीपिका टॉप्स लिस्ट में शामिल, बॉक्सर नीरज फोगाट बाहर

नई दिल्ली
अगले साल होने वाले ओलिंपिक में देश को कोटा दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली आर्चर को टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल कर लिया गया है। दूसरी ओर, डोपिंग में दागदार महिला बॉक्सर को इससे बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा साल की शुरुआत में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली शूटर चिंकी यादव को भी टॉप्स में स्थान मिला है।

चिंकी को तेजस्विनी सावंत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मेराज अहमद खान के साथ इसमें शामिल किया गया है। टॉप्स की लिस्ट में दीपिका के अलावा दो और आर्चर शामिल हैं- अंकिता भक्त और एल बोम्बायला देवी। पुरुष और महिला हॉकी टीमों को भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के बाद इसमें शामिल कर लिया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा, ‘नीरज को भी नाडा से अस्थाई निलंबन के बाद टॉप्स से बाहर कर दिया गया है। शूटर रवि कुमार और ओम प्रकाश मिथरवाल को भी उनके खराब प्रदर्शन के कारण सूची से बाहर करने का फैसला किया गया।’

टॉप्स में शामिल नए नाम: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, मेराज अहमद खान, तेजस्विनी सावंत, चिंकी यादव (शूटिंग)। दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त, बोम्बायला देवी (आर्चरी)। पुरुष और महिला हॉकी टीमें। विवेक चिकारा, हरविंदर सिंह, राकेश कुमार और श्याम सुंदर (पैरा आर्चरी)। निशाद कुमार, अजीत सिंह, योगेश कठूनिया, टी मरियप्पन (पैरा ऐथलेटिक्स)। नागर कृष्णा (पैरा बैडमिंटन)

Source: Sports