को ‘बेबी बोलर’ कहने वाले पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर से सिर्फ बुमराह के फैन्स ही नाराज नहीं हैं बल्कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी नाराजगी दिखाई है। क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक बातचीत में इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने बुमराह पर पूछे गए सवाल पर कहा था, ‘बुमराह मुझे बोलिंग करते तो वे ही दबाव में होते और उन्हें मैं अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलकर आसानी से रन बनाता।’ इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें आड़े हाथ लिया है।
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेफ्ट आर्म पेसर ने पाकिस्तान खिलाड़ियों के बड़बोले बयान पर फैन्स से अपील की है कि उन्हें ऐसे बयानों पर ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए और इन्हें पढ़कर बस हंस देना चाहिए। इसके अलावा इरफान ने अपने दौर में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद के उस बयान को लिखा है, जो मियांदाद ने कभी इरफान पठान पर कटाक्ष करते हुए दिया था। मियांदाद ने पठान पर 2004 में बयान दिया था कि ‘इरफान पठान जैसे बोलर हमारी गली-गली में पाए जाते हैं।’
पठान ने मियांदाद के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे लिखा, ‘पर जब-जब यह गली बोलर इनके सामने खेला हर बार इनकी गिल्लियां निकालकर रख दीं।’ 2004 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब मियांदाद पठान के संदर्भ में यह कॉमेंट किया था। इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा था कि पठान जैसे बोलर हमारी हर गली और मोहल्ले में हैं इसलिए हमें उनका कोई डर नहीं है और हमारी टीम उन्हें कोई तवज्जो नहीं दे रही।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर बने ने रज्जाक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘यह इस तथ्य का एक और उदाहरण है कि उम्रदराज होना अनिवार्य है लेकिन समझदार होना वैकल्पिक। शानदार खेले।’ साथ ही चोपड़ा ने इन शब्दों के आगे हाथ जोड़ने वाला इमोजी और एक मजाक में जीभ निकालकर हंसने वाला इमोजी भी बनाया है।
Source: Sports