किडनैपिंग के केस में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

मुंबई
कुर्ला पुलिस ने किडनैपिंग के एक केस में एक क्रिकेटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रॉबिन मॉरिस नाम के इस क्रिकेटर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर एक लोन एजेंट को किडनैप किया था। क्रिकेटर का नाम रॉबिन मॉरिस है और उस पर आरोप है कि उसने एक प्राइवेट टैक्सी की मदद से लोन एजेंट को किडनैप कर अपने वर्सोवा के फ्लैट उसे कैद किया था। लोन एजेंट की रिहाई के बदले आरोपी रॉबिन ने उसके परिवार से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

रॉबिन के अलावा इस केस में शामिल अन्य चार आरोपियों में एलेक्स मिरांडा, रुपेश भिमानी, ग्रविन डिसूजा और अहमद अली अंसारी का नाम है। पुलिस ने बताया कि कुछ साल पहले मॉरिस ने इस एजेंट से संपर्क कर बैंक से 3 करोड़ रुपये का लोन दिलाने को कहा था। इस लोन के बदले एजेंट ने उससे 7 लाख रुपये कमीशन के तौर पर लिए थे, लेकिन वह रॉबिन के लिए लोन की यह रकम पास नहीं करवा पाया।

इसके बाद मॉरिस ने कमीशन के रूप में दी अपनी रकम वापस मांगी तो एजेंट ने उसे साढ़े 5 लाख रुपये तो लौटा दिए, लेकिन बाकी की रकम नहीं लौटा सका। जब एजेंट बाकी की रकम लौटाने में देरी कर रहा था तो 30 नवंबर को मॉरिस ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसे कुर्ला में एक रेस्तरां में बातचीत के लिए बुलाया।

बाद में ये पांचों इस एजेंट को किडनैप कर फ्लैट में ले गए और यहां उन्होंने उसे एक कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद मॉरिस ने एजेंट के परिवार को फोन कर उसकी रिहाई के बदले डेढ़ लाख रुपये की मांग की। एजेंट के परिवार से पुलिस से इसकी शिकायत की और पुलिस मॉरिस के घर पहुंचकर उसे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी धारा के तहर इन पांचों पर किडनैपिंग और गैर-कानूनी रूप से बंधक बनाने के चार्ज लगाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में रॉबिन मॉरिस ने 2 टी20 मैच और 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इससे पहले वह स्टिंग ऑपरेशन में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के लिए बैटिंग के लिहाज से पिच से छेड़छाड़ करने के मामले में भी फंस चुका है। तब आईसीसी ने इस मामले में उसके खिलाफ जांच बैठाई थी।

Source: Sports