IPL में दिल्ली की टीम के कोओनर बनेंगे गंभीर

नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी ही आईपीएल की (DC) टीम के सहमालिक बन सकते हैं। हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को सूत्रों ने बताया है कि गंभीर करीब दो महीने से इस बारे में GMR ग्रुप से बात कर रहे हैं। जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी की 50 फीसदी हिस्सेदारी JSW स्पोर्ट्स के नाम है।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बारे में डील पक्की हो चुकी है और अब सिर्फ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से मंजूरी मिलने का इंतजार है। इस सूत्र ने बताया कि गौतम गंभीर दिल्ली कैपिटल्स में 10 फीसदी की हिस्सेदारी करने के लिए बेहद उत्सुक थे। दिल्ली कैपिटल्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

जेएसडब्लू ने इस टीम में पिछले साल ही 550 करोड़ रुपये में 50 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम की थी और इसके बाद उसने इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स से बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया था। यह टीम बीते कई सालों से संघर्ष करती नजर आ रही थी लेकिन बीते सीजन में यह तीसरे स्थान पर रही।

हालांकि गौतम गंभीर ने अभी तक इस डील पर कुछ नहीं कहा है और उनके प्रवक्ता भी फिलहाल इसका खुलासा नहीं करना चाहते। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यह साफ किया है कि इस संदर्भ बातचीत जारी है और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे पर कुछ महीनों से बातचीत चल रही थी और अब अगले कुछ ही दिनों में चीजें साफ हो जाएंगी।

Source: Sports