लगभग हर किसी की आदत होती है कि वह अन्य लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करता है। लेकिन यह आदत ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की भी है। भूमि ने हाल ही में कबूल किया कि उन्हें अन्य लोगों के सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालना अच्छा लगता है। वह खासकर प्रियंका चोपड़ा की सोशल मीडिया प्रोफाइल को स्टॉक करती हैं।
इससे पहले एक चैट शो के दौरान भूमि ने कहा था कि अगर उन्हें किसी के बॉयफ्रेंड या पति को डेट करना होगा तो वह प्रियंका के पति निक जोनस को डेट करना चाहेंगी क्योंकि वह एक सेन्सेशन हैं और काफी पॉप्युलर हैं। बता दें कि भूमि ने यह बात काफी वक्त पहले कही थी, लेकिन अब उनका वही इंटरव्यू सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
बात करें भूमि की फिल्म की, तो ‘पति पत्नी और वो’ इस शुक्रवार रिलीज हो गई है, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में वह कार्तिक की पत्नी बनी हैं, जबकि अनन्या पांडे कार्तिक की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वह ‘भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ और ‘डौली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में नजर आएंगी। ये फिल्में 2020 में रिलीज होंगी।
Source: Entertainment