उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। एक आरोपी के रिश्तेदार द्वारा पीड़िता के चाचा-चाची को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है। आईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर पीड़िता के घर पर एक सब इन्स्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। इस बीच में सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले पीड़िता के चाचा ने कहा था कि उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी। आपको बता दें कि रेप आरोपियों द्वारा जलाए जाने के बाद पीड़िता को पहले लखनऊ में ऐडमिट किया गया था लेकिन बाद में उसे दिल्ली रिफर कर दिया गया। घटना के चश्मदीरों के मुताबिक, बुरी तरह आग में लिपटी होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आसपास के लोगों से मदद मांगी थी। एक चश्मदीद के मुताबिक, पीड़िता करीब 1 किमी दूर तक चलकर गई और पुलिस से खुद ही मदद की गुहार लगाई।
अबतक गिरफ्तार हुए पांच आरोपी
आईजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रवीण कुमार ने लखनऊ में बताया था कि पीड़िता को जलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से दो ने पिछले साल पीड़िता के साथ रेप किया था। उस वक्त उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया था, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। गौरतलब है कि जमानत पर आए आरोपी ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी।
वहीं, दिल्ली में पीड़िता का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसका इलाज कर रहे सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर नेगी का कहना है, ‘लड़की 90 प्रतिशत जली हालत में है। उसके लिए अगले 48 से 72 घंटे बहुत अहम हैं।
Source: National