इंदौर, छह दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की प्रमाणित कॉपी हासिल करना आवेदकों के लिये बेहद आसान हो गया है, क्योंकि अब उन्हें ये न्यायिक दस्तावेज ऑनलाइन भी मुहैया कराये जायेंगे। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक देश भर में पहली बार किसी उच्च न्यायालय ने यह हाईटेक व्यवस्था शुरू की है जिससे पक्षकारों, वकीलों और आम लोगों को खासी सुविधा होगी। विज्ञप्ति के मुताबिक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके मित्तल ने इस न्यायालय की इंदौर पीठ में बृहस्पतिवार को एक खास सॉफ्टवेयर की औपचारिक शुरुआत की। इस सॉफ्टवेयर के जरिये आवेदकों को उच्च न्यायालय की जबलपुर स्थित मुख्य पीठ के साथ ही इंदौर और ग्वालियर स्थित पीठों के भी आदेशों की प्रमाणित कॉपी ऑनलाइन मिल सकेगी। इसके लिये आवेदकों को उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अर्जी देनी होगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेशों की प्रमाणित कॉपी के लिये आवेदक अब इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भी तय शुल्क चुका सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों के सामने ई-मेल के साथ ही डाक से भी ये न्यायिक दस्तावेज प्राप्त करने का विकल्प रहेगा। विज्ञप्ति के मुताबिक उच्च न्यायालय के आदेशों की प्रमाणित कॉपी ऑफलाइन तरीके से प्रदान किये जाने की पुरानी सुविधा भी पहले की तरह जारी रहेगी।
Source: Madhyapradesh