उन्नाव: परिजनों से मिल योगी पर बरसीं प्रियंका

उन्नाव
उन्नाव रेप केस में पीड़िता की मौत के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पीड़िता के परिवार को पूरे एक साल से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपियों ने लड़की के पिता को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। प्रियंका ने आरोप लगाया कि आरोपी का परिवार बीजेपी से जुड़ा हुआ है शायद इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है।

शनिवार दोपहर पीड़ित परिजनों से मुलाकात के लिए उन्नाव पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से बंद कमरे में बातचीत की। मुलाकात के बाद बाहर आकर प्रियंका ने कहा, ‘परिवार ने आपबीती सुनाई। उनके साथ बहुत बुरा हुआ। पूरे परिवार को एक साल तक प्रताड़ित किया गया। आरोपियों ने लड़की के पिता को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। पीड़िता के परिवार की महिलाओं को धमकाया गया। इस पर योगी सरकार की जवाबदेही तो बनती है। प्रशासन को बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। छोटी सी बच्ची को धमकाया है कि तुम्हारा स्कूल से नाम कटवा देंगे। जून में उनकी खेती जला दी गई है। इस तरह से परिवार को परेशान किया जा रहा है।’

बीजेपी से जुड़ा है आरोपी का परिवार
प्रियंका ने आगे कहा, ‘आरोपी गांव के प्रधान का बेटा है। कहा जा रहा है कि इनका परिवार बीजेपी से जुड़ा हुआ है। हो सकता है कि इनकी रक्षा हो रही है, पहले भी ऐसा होता रहा है। अपराधी बचाए जाते रहे हैं। इसको राजनीतिक मामला न बनाते हुए प्रशासन और शासन को ध्यान देना होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। जो अपराधी है उसको कोई भय नहीं है, वो लगातार घर आकर धमकी दे रहा है।’

इस दौरान पीड़िता के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व अनु टंडन भी मौजूद रहे। उधर, पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और उसे सड़क मार्ग से दिल्ली से उन्नाव लाया जा रहा है।

बंद कमरे में प्रियंका ने की बातचीत
प्रियंका ने घर के बाहर बैठे पीड़िता के पिता से हाथ जोड़े, इसके बाद वह एक महिला रिश्तेदार का हाथ पकड़कर घर के अंदर गईं। पीड़िता के घर के बाहर पूरा गांव उमड़ पड़ा। पीड़िता की मौत के बाद प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए। सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है।’

पढ़ें:

महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार?
उन्होंने आगे लिखा, ‘उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? यूपी में रोज-रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ? ‘ उधर, लखनऊ में उन्नाव की घटना को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्ष हमलावर हो गया है। एक ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

पढ़ें:

एक बेटी की जान नहीं बचा पाई योगी सरकार- अखिलेश
अखिलेश ने उन्नाव रेप केस में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इसी विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा। यह भाषा थी लेकिन एक बेटी की जान नहीं बचा सके।’अखिलेश ने आगे कहा, ‘जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम, गृह सचिव और डीजीपी इस्तीफा नहीं देंगे, न्याय नहीं होगा। उन्नाव रेप केस को लेकर कल सभी जिलों में पार्टी की ओर से शोकसभा आयोजित की जाएगी।’ अखिलेश ने कहा, ‘जिन पर आरोप हैं वे बीजेपी से जुड़े लोग हैं इसलिए न्याय नहीं मिला। आज के युग में इस तरह की घटनाएं होंगी क्या, किसी को जिंदा जला दिया जाएगा।’

पढ़ें:

शुक्रवार रात हुई पीड़िता की मौत
बता दें कि शुक्रवार देर रात जिंदा जलाई गई उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्डिऐक अरेस्ट से मौत हो गई थी। पीड़िता को गुरुवार तड़के आरोपियों ने केरोसीन छिड़कर आग के हवाले कर दिया था।

पढ़ें:

पीड़िता बार-बार कह रही थी-मुझे बचा लो
इस घटना से पीड़िता 90 फीसदी तक जल गई। पीड़िता को पहले लखनऊ के सिविल अस्पताल और फिर देर शाम दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पीड़िता बार-बार अपने परिजनों से कहती रही कि उसके मुजरिमों को छोड़ना नहीं। पीड़िता के भाई ने बताया कि वह मरना नहीं चाहती थी और बार-बार कह रही थी कि उसे बचा लीजिए।

Source: National