उन्नाव: रेप, जलाया, अस्पताल में मौत, पूरा मामला

उन्नाव/नई दिल्ली
40 घंटे तक लड़ने के बाद आखिरकार उन्नाव की बेटी जिंदगी और मौत की जंग में हार गई। शुक्रवार देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के में कार्डिऐक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई। सुबह 10 बजे के करीब पीड़िता का पोस्टमॉर्टम होगा और 12 बजे के करीब उसका शव उन्नाव लाया जाएगा। वह जीना चाहती थी, अपने गुनहगारों को फांसी पर लटकते देखना चाहती थी, वह इलाज के दौरान बार-बार कह रही थी-मेरे आरोपियों को छोड़ना मत लेकिन उसकी आवाज हमेशा के लिए बंद हो गई। अब पीड़िता के परिजनों कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। में सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानिए, अब तक क्या रहा पूरा मामला-

गुरुवार तड़के 4 बजे हुआ पीड़िता पर अटैक
गुरुवार तड़के 4 बजे रेप पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने उन्नाव के बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। वह रायबरेली अपने वकील से केस के विषय को लेकर बात करने जा रही थी। इस दौरान गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश ने उसे घेर लिया और सिर पर डंडे और गले पर चाकू से वार किया। चक्कर आने पीड़िता गिर गई तो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पढ़ें:

आग का गोला बनी पीड़िता एक किमी तक दौड़ती रही
जलने के बाद भी पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और अपने जले हुए शरीर के साथ पीड़िता एक किमी तक दौड़ती रही, उसका शरीर धू-धू करके जल रहा था। आग का गोला बनी पीड़िता को जिसने भी देखा उसका कलेजा फट गया। वह लगातार मदद की गुहार लगा रही थी। चश्मदीदों ने पुलिस को कॉल की, तो पीड़िता ने खुद पुलिस से बात की और मदद के लिए बुलाया। थोड़ी ही देर में पुलिस आ गई और वह उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए।

पढ़ें:

पीड़िता को पहले स्थानीय सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। वहां से बाद में उसे जिला अस्पताल और उसके बाद लखनऊ ले जाया गया। लखनऊ में सिविल अस्पताल में कुछ घंटे उसका इलाज चलता रहा। इसके बाद 90 प्रतिशत तक जल चुकी पीड़िता को गुरुवार रात ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया।

सांस की नली तक जल गई
गुरुवार रात सांस में तकलीफ आने पर 9:30 बजे के करीब उसे वेंटिलेटर पर डालना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता वेंटिलेटर पर थी और उसके सारे अंग (ऑर्गन) सही से काम नहीं कर रहे थे। आग की वजह से सांस के जरिए गर्म और टॉक्सिक हवा अंदर चली गई, जिससे उसकी सांस की नली जल गई, इस वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

जमानत पर बाहर आए आरोपी ने जिंदा जलाया
शुक्रवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर पीड़िता ने दम तोड़ दिया। वह काफी समय से बेहोशी की हालत में थी। पीड़िता के साथ पिछले साल रेप हुआ था और इसी साल मार्च महीने में एफआईआर दर्ज हुई थी। उस वक्त उनमें से एक को गिरफ्तार किया गया था जो 3 दिसंबर को ही जमानत पर बाहर आया था। पीड़िता के भाई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ धारा 307, 326 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों पर जान से मारने, धमकी देने, चोट पहुंचाने और धमकाने के आरोप हैं।

पढ़ें:

पीड़िता आखिर तक कहती रही-मेरे मुजरिमों को छोड़ना नहीं
दिल्ली रिफर किए जाने के बाद पीड़िता लगातार अपने भाई से कह रही थी कि उसके मुजरिमों को छोड़ना नहीं। वह उन्हें फांसी पर लटकते देखना चाहती है। उसने यह भी कहा था कि वह जीना चाहती है। पीड़िता के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

पीड़िता के चाचा-चाची को मिली सुरक्षा
पीड़िता के चाचा ने कहा था कि उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी। आईजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि एहतियात के तौर पर पीड़िता के घर पर एक सब इन्स्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।

10 बजे होगा पोस्टमॉर्टम
शनिवार सुबह 10 बजे के करीब पीड़िता के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, तीन सीनियर डॉक्टर की निगरानी में पीड़िता का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद 12 बजे पीड़िता का शव उन्नाव में भेजा जाएगा।

Source: National