साउथ एशियन गेम्स की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में नेपाल के खिलाफ मालदीव टीम 11.3 ओवर में 8 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके पीछे एक बार फिर नेपाल की का ही हाथ रहा जिन्होंने 4 ओवर में 3 मेडन और केवल 1 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
पढ़ें,
नेपाल की महिला टीम ने 7 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर काजल श्रेष्ठ ने नाबाद 2 और रोमा थापा ने नाबाद 5 रन बनाए। अंजलि चंद ने इस मैच में 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, 1 को अपनी ही गेंद पर लपका और 1 को LBW आउट किया।
खास बात यह है कि अंजलि के करियर का यह दूसरा ही टी20 इंटरनैशनल मैच रहा और उनके नाम अब 2 मैचों में कुल 10 विकेट हो गए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अंजलि ने इसके लिए सिर्फ 1 ही रन दिया।
पढ़ें,
इससे पहले 24 साल की अंजलि ने सोमवार को इतिहास रचा था जब इसी टूर्नमेंट के महिला क्रिकेट मुकाबले में बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके थे। अंजलि ने पोखरा में ही मालदीव महिला टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। साउथ एशियन गेम्स की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का वह पहला ही मुकाबला था जिसमें अंजलि ने इतिहास रचा था। नेपाल ने मालदीव की महिला टीम को मात्र 16 रन पर ढेर कर दिया जिसके बाद मात्र 5 गेंदों में बिना कोई विकेट खोए 17 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
अंजलि के नाम है रेकॉर्डअंजलि के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट (पुरुष और महिला) का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज है। उनसे पहले मालदीव की मास एलिसा ने चीन के खिलाफ इसी साल 3 रन देकर 6 विकेट झटके थे। पुरुष क्रिकेट में भारत के दीपक चाहर के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज है जिन्होंने इसी साल 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Source: Sports