अब एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ” से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और ऋषि के फैन्स उन्हें फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनके मुताबिक फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग करते वक्त ऋषि कपूर घायल हो गए।
बताया जा रहा है इस सीन में इमरान और ऋषि एक सुनसान जंगल में एक-दूसरे का पीछा करते हैं। इमरान का पीछा करते हुए ऋषि कपूर फिसल गए जिससे उनके घुटने में चोट लग गई। फिल्म का क्रू और इमरान तुरंत ऋषि की मदद के लिए आए लेकिन ऋषि ने प्रफेशनल तरीके से अपनी शूटिंग पूरी की।
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज हुआ है जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। फिल्म में ऋषि और इमरान के अलावा साउथ की ऐक्ट्रेस वेदिका हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई इसी नाम की स्पैनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
Source: Entertainment