Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर अच्छी रही कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई

पिछले काफी समय से , और की फिल्म ” का इंतजार किया जा रहा था। अब फाइनली यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और ऑडियंस और क्रिटिक्स का इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 8.5-8.75 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की है। यह कार्तिक आर्यन की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘लुका छिपी’ को पीछे छोड़ दिया है।

यह फिल्म 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। फिल्म ने दिल्ली-यूपी के सर्किट में 2 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, वीकेंड में निश्चित तौर पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी। देखना है पहले वीकेंड में यह फिल्म कितनी ज्यादा कमाई करती है।

Source: Entertainment