गजब! 40 ओवर में अकेले ही बना डाले 585 रन

नई दिल्ली167 गेंद, 55 चौके, 52 छक्के और बना डाले 585 रन… यकीन कीजिए यह स्कोर किसी टीम का नहीं है, बल्कि एक क्लब बॉय ने यह धमाकेदार पारी खेली। बल्लेबाज का नाम है। उन्होंने यह पारी माही क्रिकेट अकैडमी की ओर से गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ खेली। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बूते माही क्रिकेट अकैडमी ने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट टूर्नमेंट में गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी को 355 रन से हरा दिया।

गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए मैच एसीई क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर माही अकैडमी को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। इसके बाद तो स्वास्तिक छाए रहे। उन्होंने प्रीत के साथ पहले विकेट के लिए 527 रन की साझेदारी की। इसमें प्रीत के 48 रन थे, जबकि स्वास्तिक ने 167 गेंद पर 585 रन कूट डाले।


टीम ने बनाए 704 रन
इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने लगाए। टीम ने उनकी विस्फोटक पारी की मदद से 38.2 ओवर में 704 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। एसीई के गेंदबाज सोनू ने 77 रन पर 4 विकेट लिए। लक्ष्य को हासिल करने उतरी एसीई क्रिकेट अकैडमी निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 349 रन ही बना पाई। विशाल ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। सैफ अली 76 रन बनाकर नॉट आउट रहे। स्वास्तिक, प्रिंस और करुणा ने 2-2 विकेट लिए।

चिकारा का प्रदर्शनस्वास्तिक का अभी तक सर्वोच्च स्कोर 356 रन था। वह 22 दोहरे और 7 तिहरे शतक लगा चुके थे। शुक्रवार को उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्का लगाया, फिर रुके नहीं। एसीई के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए। उनके सारे प्रयास असफल हो रहे थे। चिकारा ने 585 रन की पारी खेली। गाजियाबाद में किसी भी टूर्नमेंट में कोई बल्लेबाज यह अभी तक इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी।

Source: Sports