Panipat Box Office Collection day 1: जानें कैसी रही शुरुआत

मोहनजो दारो और जोधा अकबर जैसी पीरियड फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर एक बार फिर से हिस्टोरिक फिल्म लेकर आए हैं। उनकी यह फिल्म की लड़ाई पर बेस्ड है। फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सेनन जैसे टैलंटेड ऐक्टर्स हैं। फिल्म में पहली बार उनके साथ संजय दत्त ने भी काम किया है।

Boxofficeindia.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 4 से 4.25 करोड़ की कमाई की है। यह कमाई डोमेस्टिक सर्किट की है। पानीपत का कलेक्शन अर्जुन कपूर की पिछली फिल्मों के कलेक्शन से बेहतर है। फिल्म ने महाराष्ट्र में अच्छी कमाई की है लेकिन नॉर्थ रीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

फिल्म का प्लॉट पानीपत की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमता है जो कि मराठों और अफगानिस्तान के राजा के बीच हुआ था। फिल्म में संजय की ऐक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है।

Source: Entertainment