SAG: भारत का गोल्डन शतक, मेडल 200 पार

काठमांडूभारत ने शनिवार को 13वें साउथ एशियन गेम्स के छठे दिन तैराकों और पहलवानों के दमदार प्रदर्शन के बूते मेडल तालिका में दबदबा कायम रखा, जिसमें वह गोल्ड मेडल के शतकों से 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। भारतीयों ने शनिवार को 29 गोल्ड सहित कुल 49 मेडल अपनी झोली में डाले जिससे भारत ने मेजबान नेपाल को काफी पीछे कर दिया है। मेडल तालिका में भारत 110 गोल्ड, 69 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज से कुल 214 मेडल लेकर शीर्ष पर है। नेपाल 142 मेडल (43 गोल्ड, 34 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज) से दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 30 गोल्ड, 57 सिल्वर और 83 ब्रॉन्ज से कुल 170 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है।

स्विमिंग में कुल 30 मेडलतैराकों ने शनिवार को भारत को 7 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, जिससे उन्होंने फिर से पूल में दबदबा बरकरार रखा। श्रीहरि नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक), ऋचा मिश्रा (800 मीटर फ्रीस्टाइल), शिवा एस (400 व्यक्तिगत मेडले), माना पटेल (100 मीटर बैकस्ट्रोक), चाहत अरोड़ा (50 मीटर बैकस्ट्रोक), लिकिथ एसपी (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और रुजुता भट्ट (50 मीटर फ्रीस्टाइल) ने पहला स्थान हासिल किया। एक वी जयवीना (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और ऋद्धिमा वीरेन्द्रकुमार (100 मीटर बैक स्ट्रोक) ने क्रमशः सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। इससे भारत की तैराकी स्पर्धा में पदकों की संख्या 30 तक पहुंच गई। पहले दो दिन तैराकों ने कुल 21 मेडल हासिल किए।

रेसलिंग में दिखा जलवाभारतीय पहलवानों ने भी टूर्नमेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की जिन्होंने शुरुआती दिन चार गोल्ड मेडल जीते। सत्यव्रत कादियान (पुरुषों की 97 किग्रा फ्रीस्टाइल), सुमित मलिक (पुरुषों की 125 किग्रा फ्रीस्टाइल), गुरशनप्रीत कौर (महिला 76 किग्रा) और सरिता मोर (महिला 57 किग्रा) सभी ने अपनी स्पर्धाओं में गोल्ड जीता। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी कादियान ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी तबियान खान को जबकि राष्ट्रीय चैंपियन गुरशनप्रीत ने सात साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड जीता।

शूटिंग में दमदार प्रदर्शननिशानेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते। अनीश भानवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद भाबेश शेखावत और आदर्श सिंह के साथ मिलकर पुरुषों की टीम स्पर्धा का खिताब जीता। मेहुली घोष और यश वर्धन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में स्पर्धा में दिन का तीसरा गोल्ड हासिल किया।

वेटलिफ्टिंग में मेडलों की संख्या हुई 10वेटलिफ्टरों ने शनिवार को दो गोल्ड जोड़े, जिससे उनकी पदकों की कुल संख्या 10 (9 गोल्ड, एक सिल्वर) हो गई है। शारस्ती सिंह ने 81 किग्रा वजन वर्ग में कुल 190 किग्रा के वजन से पहला स्थान हासिल किया, जबकि अनुराधा ने महिलाओं के 87 किग्रा वर्ग में 200 किग्रा के कुल प्रयास से गोल्ड अपने नाम किया।

ऐथलेटिक्स में 8 मेडल, पर गोल्ड का इंतजारभारत ने ट्रैक ऐंड फील्ड स्पर्धा में 8 मेडल जीते, हालांकि इसमें कोई गोल्ड शामिल नहीं था। राशपाल सिंह (पुरुष मैराथन), मुहम्मद अफजल (पुरुष 800 मीटर), शिवपाल सिंह (पुरुष भाला फेंक) और पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम ने एक-एक सिल्वर जीता। शेर सिंह (पुरुष मैराथन), ज्योति गावटे (महिला मैराथन), शर्मिला कुमारी (महिला भाला फेंक) और महिलाओं की 4×400 मीटर रिले रेस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने इस तरह ऐथलेटिक्स स्पर्धा का समापन 47 मेडल (12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज) से किया।

स्क्वैश में 3 भारतीय फाइनल में स्क्वैश में 3 भारतीयों ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम एक सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। सुनयना कुरूविला और तन्वी खन्ना महिला एकल फाइनल में एक दूसरे की सामने होंगी, जबकि हरिंदर पाल सिंधू ने पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

Source: Sports