दीपिका पादुकोण ने बताया, रणवीर सिंह को पसंद हैं कौन से 2 गिफ्ट्स

इसमें कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण और बॉलिवुड के क्यूट कपल हैं। चाहे रणवीर का उनके पीछे गुलाब लेकर चलना हो या अवॉर्ड शो पर दीपिका का उनके लिए परफॉर्म करना, दोनों हर जगह कपल गोल सेट करते रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के बड़े प्रशंसक और दोस्त भी हैं। इंस्टाग्राम पर दोनों के मजेदार कॉमेंट्स तो अक्सर देखने को मिलते हैं, उनके बारे में ऐसा कुछ भी नहीं जो लोगों को नापसंद हो।

जहां दोनों का प्यार हमेशा चर्चा में रहता है, फाइनली यह भी पता चल गया कि रणवीर को गिफ्ट में क्या लेना पसंद है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने पहले बताया था कि उनके पति को कपड़े और सजने का सामान लेना पसंद है। रणवीर के ड्रेसिंग सेंस और फैशन चॉइस को देखकर यह बात तो कोई भी गेस कर सकता है।

अब अगर करें दूसरे गिफ्ट की तो इसका खुलासा रणवीर खुद करण जौहर के चैट शो पर कर चके हैं कि चॉकलेट के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं।

वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका अपने पति रणवीर के साथ कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगी।

Source: Entertainment