तो करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं आयुष्‍मान खुराना?

ऐक्‍टर इन दिनों बॉलिवुड के उन ऐक्‍टर्स की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं जिनकी फिल्‍मों को क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शक भी पसंद करते हैं और वे बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करती हैं। बैक टू बैक हिट फिल्‍में देने के बाद अब उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं।

इस बीच खबर है कि आयुष्‍मान अब के प्रॉडक्‍शन हाउस की एक फिल्‍म करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो ऐक्‍टर को करण जौहर के प्रॉडक्‍शन हाउस की एक फिल्‍म के लिए‍ अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्‍म एक रोमांटिक कॉमिडी होगी।

हालांकि, इस बारे में न ही करण जौहर और न ही आयुष्‍मान की तरफ से कोई कन्‍फर्मेशन आया है। इससे पहले ऐक्‍टर ने बताया था कि काफी साल पहले उन्‍होंने फिल्‍म के लिए करण को अप्रोच किया था लेकिन फिल्‍ममेकर ने उस पर ध्‍यान नहीं दिया। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों साथ में एक प्रॉजेक्‍ट पर काम कर सकते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण अब ‘तख्‍त’ का डायरेक्‍शन कर रहे हैं। फिल्‍म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे ऐक्‍टर्स नजर आएंगे।

वहीं, आयुष्‍मान की पिछली रिलीज फिल्‍म ‘बाला’ को बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। फिल्‍म में वह भूमि पेडनेकर और यामी गौतम जैसी ऐक्‍ट्रेसेस के साथ नजर आए थे।

अब वह आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ में नीना गुप्‍ता, गजराव राव और जितेंद्र कुमार जैसे ऐक्‍टर्स के साथ दिखेंगे। इसके अलावा वह अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘गुलाबो सिताबो’ में पहली बार स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करते नजर आएंगे।

Source: Entertainment