T20I: सिमंस का दम, विंडीज ने भारत को हराया

तिरुवनंतपुरम
की नाबाद 67 रन की पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। सिमंस ने 45 बॉल की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और विंडीज की जीत के लिए एक छोर पर वह अंत तक खड़े रहे। सिमंस के अलावा उनके ओपनिंग जोड़ीदार इविन लुईस (40), निकोलस पूरन (38*) और शिमरॉन हेटमेयर (23) की उम्दा पारियों के दम पर यह मैच अपने नाम कर लिया। 3 टी20 मैचों की यह सीरीज अब एक-एक से बराबर है और सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा।

जमकर बरसे विंडीज के बल्लेबाज
171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम ने 9 गेंदें शेष रहते यह लक्ष्य बिना किसी मुश्किल के हासिल कर लिया। सिमंस के अलावा उनके ओपनिंग साझेदार इविन लुईस ने भी 35 बॉल में 40 रन बनाए। इसके बाद 18 गेंद की अपनी पारी में निकोलस पूरन ने शानदार नाबाद 38 रन बनाए। पूरन ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी जमाए। शिमरॉन हेटमेयर 14 बॉल की अपनी छोटी सी पारी में 3 छक्कों के दम पर नाबाद 23 रन बनाए।

भुवी का एक बना मैच का टर्निंग पॉइंट
विंडीज पारी के 5वें ओवर में अगर भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने गलतियां नहीं की होतीं, तो फिर मैच का परिणाम शायद कुछ और होता। यह ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे थे और उनके ओवर में एक नहीं बल्कि दो-दो कैच टपका दिए गए। पहले सिमंस का एक आसान सा कैच लॉन्ग ऑन पर खड़े वॉशिंग्टन सुंदर ने टपका दिया। इसके बाद लुईस का एक पंत से छूट गया। हालांकि पंत कि इसमें कोई गलती नहीं थी। गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर दिशा बदल दी थी। हालांकि पंत गेंद पर तेजी से झपटे लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

भारत ने बनाए 170 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने यहां पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भारत की ओर से ने 30 बॉल में शानदार 54 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने मात्र 27 बॉल में अपने इंटरनैशनल करियर का पहला पचासा जड़ा। शिवम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 22 बॉल में नाबाद 33 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी जमाया। लेकिन इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।

नहीं चले ओपनर
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 24 रन के कुल योग पर लोकेश राहुल (11) का विकेट गंवा दिया। राहुल को खारे पिएरे ने हेटमायेर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान कोहली ने तीसरे क्रम पर खुद न आकर शिवम को भेजा। दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (15) के साथ स्कोर 50 के पार ले गए लेकिन 56 के कुल योग पर रोहित चलते बने। रोहित को जेसन होल्डर ने बोल्ड किया।

सस्ते में आउट हुए कोहली
अब खुद कोहली विकेट पर आए। इसी बीच शिवम ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया लेकिन 97 के कुल योग पर वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। दुबे ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। दुबे का विकेट हेडन वॉल्श के खाते में गया। हैदराबाद में 94 रनों की नायाब पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले कोहली इस मैच में कमाल नहीं कर सके और 19 रन बनाकर केसरिक विलियम्स की गेंद पर सिमंस के हाथों लपके गए। उस समय कुल योग 120 रन था। कोहली ने 17 गेदों पर दो चौके लगाए।

नहीं चली बाकी बल्लेबाजी
यही हाल रवींद्र जडेजा का हुआ। वह नौ रन के निजी योग पर विलियम्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनका विकेट 164 के कुल योग पर गिरा। सुंदर (0) को शेल्टन कॉटरेल ने आउट किया। कॉटरेल ने अपनी ही गेंद पर सुंदर का कैच लेने के बाद बकायदे सलामी देकर उन्हें विदा किया। ऋषभ पंत 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए वॉल्श और विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए।

Source: Sports