देखने लायक है दीपिका पादुकोण के नए लुक पर रणवीर सिंह का कॉमेंट

दीपिका पादुकोण अपने संडे का एकदम सही इस्तेमाल करना जानती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने आज भी किया। अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करने के बाद उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की। इसमें उनका नया शॉर्ट हेयर लुक दिखाई दे रहा है। दीपिका बिना मेकअप की इस तस्वीर में काफी प्यारी लग रही हैं।

दीपिका अपने फैंस को अपनी तस्वीरों के साथ इंगेज रखती हैं। इस बार भी उनके तस्वीर शेयर करते उनके फैंस और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए।

और हमेशा की तरह उनके पति ने उनकी तस्वीर पर अपना प्यार जता दिया। अपनी वाइफ के नए लुक की तारीफ करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘मार दो मुझे’।

इस पोस्ट पर आलिया भट्ट, फराह खान ने भी कॉमेंट्स किए हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो दीपिका अपने पति रणवीर के साथ कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगी।

Source: Entertainment