फिल्म में कार्तिक, भूमि और अनन्या लीड रोल्स में हैं। इसी फिल्म के प्लॉट को ध्यान रखते हुए जब कार्तिक, अनन्या और भूमि से पूछा गया कि क्या रिलेशनशिप में होते हुए वह किसी और की तरफ अट्रैक्ट हुए हैं? अनन्या और भूमि इस पर चुप रहीं वहीं कार्तिक ने माना, ‘मैं रिलेशनशिप में रहा हूं और किसी और की तरफ अट्रैक्ट हुआ हूं, हां ऐसा हुआ है।’ इस पर अनन्या तुरंत उनकी ओर देखकर कहती हैं, कितने आराम से बताया जा रहा है। इस पर कार्तिक कहते हैं, अट्रैक्शन का मतलब यह नहीं कि आप रिलेशनशिप को छोड़कर उस इंसान के साथ आगे बढ़ जाएं। इस पर अनन्या कहती हैं, हां दूसरे लोग क्यूट लग सकते हैं वहीं भूमि कहती हैं, हां हमेशा धोखा देने की जरूरत नहीं।
इसके बाद अनन्या बताती हैं कि वे तीनों किस तरह इमोशनल चीटिंग के खिलाफ हैं। वहीं कार्तिक भी कहते हैं, इमोशनल चीटिंग कभी नहीं होनी चाहिए। फिजिकल चीटिंग भी नहीं होनी चाहिए लेकिन इमोशनल चीटिंग सबसे खराब है।
Source: Entertainment